Wednesday, April 13, 2016

गढ़ गयो खम्ब हमारो

गढ़ गयो खम्ब हमारो
अरे गढ़ गयो खम्ब हमारो, हिम्मत होई तो याहे  उखारो, (पग नहीं हिले तो हमसे हारो बोलो राम जी की जय-2)
एक एक जोधा आये
एक एक जोधा आये, बल एडी चोटी को लगावे, (पग नहीं हिले आप हिल जावे बोलो राम जी की जय-2)
तंभ सुर वीरन को माटी में मिलाये दियो, रावन के सूत मेघनाद को हराए दियो
राम को प्रताप रावन को दिखाए दियो, रावन आते देख पग को हटाई दियो
बोला रे अभिमानी, बोला रे अभिमानी, प्रभु के चरन पकड वरदानी,
देकर उन्हे सिया महारानी बोलो राम जी की जय, देकर उन्हे सिया महारानी बोलो राम जी की जय
श्री राम जी की जय, रजा राम जी की जय, हो सीता राम जी की जय

3 comments:

  1. अंगद द्वारा रावण के पूरी सभा का मनोबल गिराने का अद्भुत कार्य।
    आपने रामायण सीरियल के इस भाग को यहां डाल कर मन प्रफुल्लित कर दिया।
    जय श्री राम

    ReplyDelete