Tuesday, November 26, 2019

नगरी हो अयोध्या सी

नगरी हो अयोध्या सी
नगरी हो अयोध्या सी
रघुकुल सा घराना हो
रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 
चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 
चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 
 
लक्ष्मण सा भाई हो
लक्ष्मण सा भाई हो
कौशल्या सी माई हो
कौशल्या सी माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो 
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो 
नगरी हो अयोध्या सी
नगरी हो अयोध्या सी
रघुकुल सा घराना हो
रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 
 
सरयू का किनारा हो
सरयू का किनारा हो
निर्मल जल धारा हो 
निर्मल जल धारा हो 
दरश मुझे भगवन हर घडी तुम्हारा हो 
दरश मुझे भगवन हर घडी तुम्हारा हो 
नगरी हो अयोध्या सी
नगरी हो अयोध्या सी
रघुकुल सा घराना हो
रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 
 
श्रद्धा हो श्रवण जैसी
श्रद्धा हो श्रवण जैसी
शबरी सी भक्ति हो 
शबरी सी भक्ति हो 
हनुमान के जैसी निष्ठा और शक्ति हो 
हनुमान के जैसी निष्ठा और शक्ति हो 
नगरी हो अयोध्या सी
नगरी हो अयोध्या सी
रघुकुल सा घराना हो
रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 
 
मेरी जीवन नैया हो
मेरी जीवन नैया हो
प्रभु राम खेवैया हो 
प्रभु राम खेवैया हो 
राम कृपा की सदा मेरे सर छय्या हो 
राम कृपा की सदा मेरे सर छय्या हो 
नगरी हो अयोध्या सी
नगरी हो अयोध्या सी
रघुकुल सा घराना हो
रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 
 
रघुकुल रित सदा चली आई प्राण जाये पर वचन ना जाई
रघुकुल रित सदा चली आई प्राण जाये पर वचन ना जाई
रघुकुल रित सदा चली आई प्राण जाये पर वचन ना जाई
रघुकुल रित सदा चली आई प्राण जाये पर वचन ना जाई
रघुकुल रित सदा चली आई प्राण जाये पर वचन ना जाई
रघुकुल रित सदा चली आई प्राण जाये पर वचन ना जाई
रघुकुल रित सदा चली आई प्राण जाये पर वचन ना जाई 

हो त्याग भारत जैसा

हो त्याग भारत जैसा
सीता सी नारी हो 
सीता सी नारी हो 
लवकुश के जैसी संतान हमारी हो 
लवकुश के जैसी संतान हमारी हो 
नगरी हो अयोध्या सी
नगरी हो अयोध्या सी
रघुकुल सा घराना हो
रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के

जहाँ मेरा ठिकाना हो 

रघुकुल में सूर्य समान हो

रघुकुल में सूर्य समान हो तुम  हे राम तुम्हारी जय होवे
असुरों के लिए कृशानु हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे

गो द्विज महिसुर संतों के हित, नर तन में प्रगटे त्रिभुवन पति
नर हो कर भी निर्वाण हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे

जो शंकर के सबसे सुख हैं, वे आज हमारे सन्मुख हैं
हम भक्त और भगवान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे

बिन जाने वाद विवाद हुआ, छमियेगा जो अपराध हुआ
करुणानिधि कृपा निधान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे

हे सीते शक्ति सदा जय हो, हे लक्ष्मण शेष सदा जय हो
सर्वोपरि महा महान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे