Wednesday, February 21, 2018

राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली

राम नाम के हीरे मोती, में बिखराऊ गली गली 
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥

माया के दीवानों सुन लो एक दिन ऐसा आएगा,
धन योवन और रूप खजाना येही धरा रह जाएगा ।
बोलो राम…......................................................
माया......…..………………........धन............................
सुन्दर काया मिट्टी होगी-2, चर्चा होगी गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली-2
(श्याम)॥
बोलो राम......…..………………............................2

क्यूँ करता है तेरी मेरी,यह तो तेरा मकान नही
झूठे जग में फंसा हुआ है,वह सच्चा इंसान नही 
बोलो…..…...….…...............................
क्यों.......…..……………….........झुटे...................
जग का मेला दो दिन का है-2, अंत मे होगी चला चली
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥
(श्याम)॥
बोलो राम......…..………………............................2

जिन जिन ने यह मोती लुटे-2,वह तो मला मला हुए,
धन दौलत के बने पुजारी, आखिर वह कंगाल हुए
बोलो…..…...….…...............................
जिन..........…..………………...धन.........................
चांदी सोने वालों सुनलो-2 बात सुनाऊ खरी खरी,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली (श्याम)॥
बोलो राम......…..………………............................

दुनिया को तू कब तक पगले, अपनी कहलायेगा
ईश्वर को तू भूल गया है, अंत समय पछतायेगा
बोलो…..…...….…...............................
दुनिया........…..………………ईश्वर............................
दो दिन का यह चमन खिला है-2, फिर मुर्झाये कली कली
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली 
(श्याम)॥
बोलो राम......…..………………............................
..…...….….....................….........................




Friday, February 9, 2018

मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो

मेरी नैया में लक्षमण राम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
मेरी नैया में लक्षमण राम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया
मेरी नैया में चारों धाम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
मेरी नैया में चरों धाम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया

उछल उछल मत मारो हिचकोले
देख हिचकोले मेरा मनवा डोले
उछल उछल मत मारो हिचकोले
देख हिचकोले मेरा मनवा डोले
मेरी नैया में चारों धाम
गंगा मैया धीरे बहो 
मेरी नैया में लक्षमण राम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया

टूटी फूटी काठ की नैया
तुम बिन मैया कोन खिवैया
टूटी फूटी काठ की नैया
तुम बिन मैया कोन खिवैया
मेरी नैया बीच मजधार
ओ गंगा मैया धीरे बहो 
मेरी नैया में लक्षमण राम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया

दिन दुखी के ये रखवाले
दुष्टों को भी तारने वाले
दिन दुखी के ये रखवाले
दुष्टों को भी तारने वाले
अब आये हैं मेरे धाम
ओ गंगा मैया धीरे बहो 
मेरी नैया में लक्षमण राम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया
मेरी नैया में चारों धाम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
मेरी नैया में लक्षमण राम
ओ गंगा मैया धीरे बहो
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया
गंगा मैया हो गंगा मैया
 

SONG LINK:

KARAOKE LINK:

चित्रकूट के घाट घाट पे शबरी देखे बाट

चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ

अपने राम जी को कहाँ मैं बिठाऊँ कहाँ मैं बिठाऊँ
अपने राम जी को कहाँ मैं बिठाऊँ कहाँ मैं बिठाऊँ
टूटी फूटी खाट खाट पर बिछा पुराना टाट
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ

अपने राम जी को क्या मैं खिलाऊँ क्या मैं खिलाऊँ
अपने राम जी को क्या मैं खिलाऊँ क्या मैं खिलाऊँ
छोटे छोटे पेड़ पेड़ पर लगे सुनहरे बेर
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ

अपने राम जी को क्या मैं पिलाऊँ क्या मैं पिलाऊँ
अपने राम जी को क्या मैं पिलाऊँ क्या मैं पिलाऊँ
कपिला गाय का दूध दूध मैं पड़ी मलाई खूब
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ

अपने राम जी को कैसे झुलाऊँ कैसे झुलाऊँ
अपने राम जी को कैसे झुलाऊँ कैसे झुलाऊँ
छोटी डाली आम आम पे झूले सीताराम
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ

अपने राम जी को कैसे रिझाऊँ कैसे रिझाऊँ
अपने राम जी को कैसे रिझाऊँ कैसे रिझाऊँ
दीन हीन मोहे जान ना ही कोई भक्ति का है ज्ञान
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर
शबरी देखे बाट राम मेरे आ जाओ
 
 

SONG LINK:
KARAOKE LINK: