Sunday, July 17, 2016

सीता @ राम, सीता राम, सीता राम कहिये

सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
जय सीता रामजय सीता रामजय सीता रामसीता राम
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये

मुख में हो राम नाम, राम सेवाहाथ  में
तू अकेला नहीं प्यारे, राम तेरे साथ में-2
विधि का विधान जान, हानि लाभ सहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
जय सीता रामजय सीता रामजय सीता रामसीता राम
सीता राम

किया अभिमान तो फिर, मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वही जो श्री, राम जी को भायेगा-2
फल आशा त्याग शुभ काम करते रहिये
जाही विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये

जिन्दगी की डोर सोंप, हाथ दीनानाथ के
महलों में रख्हे चाहे, झोपडी में वास दे-2
धन्यवाद मेलविवाद, राम कहते रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
जय सीता रामजय सीता रामजय सीता रामसीता राम
सीता राम

एक आशा राम जी से, दूजी आशा छोड़ दे
एक नाता राम जी से, दूजे नाते तोड़ दे-2
साध संग राम रंग, अंग अंग रंगिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
सीता राम, (सीता राम, सीता राम, सीता राम, सीता राम)
जय सीता रामजय सीता रामजय सीता रामसीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता राम सीता राम, सीता राम कहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
ओ/ जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये
जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये



Thursday, July 14, 2016

रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता

रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता-2
ये नहीं जाने जिनसे लड़ते उनसे है क्या नाता-2
रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता-2

शत्रुघन बड़ी सेना के साथ हैं, सेना के साथ हैं
नन्हे नन्हे बालको के छोटे छोटे हाथ हैं, छोटे छोटे हाथ हैं
भीड़ गए बालक बड़े बड़े वीरों से, बड़े बड़े वीरों से
काट के गिराने लगे तीरों को तीरों से, काट के गिराने लगे तीरों को तीरों से
वे शत्रुघन जो शत्रु को लगते काल सामान, 
सम्भनाथ से हर लिया उनका भी अभिमान
किससे वे हारे बाल्मीकि है, जिनके शिक्षा दाता, 
ये नहीं जाने जिनसे लड़ते उनसे है क्या नाता
रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता
रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता

अश्व छुड़ाने लक्ष्मण आये काट दिए उनके भी बाण, काट दिए उनके भी बाण
धनु विद्या में कुशल हैं दोनों, नये नये शास्त्र करें संधान, नये नये शास्त्र करें संधान
ये नही ऐसे वेसे योद्धा बात नहीं ये लक्ष्मण जान
कैसे ले कोई इनसे लोहा ये तो रघुवर की संतान-2
लव कुश ने फिर साध कर छोड़े ऐसे तीर
मूर्छित निज दल बल सहित हो गये लक्ष्मण वीर
जो देखे इन कारण कोशल अचरज में पड जाता
ये नहीं जाने जिनसे लड़ते उनसे है क्या नाता
रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता-2

राम से हनुमत करें निवेदन दिव्य दृष्टि प्रभु करो प्रदान, दिव्य दृष्टि प्रभु करो प्रदान
उनका दरस करा दो मुझको लव कुश हैं जिनकी संतान, लव कुश हैं जिनकी संतान
लव कुश में जब पड़ें दिखाई माता सिया राम भगवान
युगल मूर्ति बच्चो में देखकर उन्हे प्रणाम करें हनुमान-2
लव कुश में भी राम हैं हनुमत में भी राम
चहुँ दिश माया राम की राम के हैं सब काम
राम ही खेल खिलने वाला, राम ही खेल रचाता
ये नहीं जाने जिनसे लड़ते उनसे है क्या नाता
रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता-2

आये भरत लिए सेना अपार, सेना अपार
हाथों में बड़े बड़े हथियार, बड़े बड़े हथियार
लव कुश के बाणों के बदले, बाणों के बदले
करने लगे ब्रह्मास्त्र प्रहार, करने लगे ब्रह्मास्त्र प्रहार
वीर युगल के बाण का बिना किये प्रतिकार
नाग पाश में स्वयंम ही बंध गए पवन कुमार
लव कुश भरत का युद्ध देखकर हनुमत आनद पाता  
ये नहीं जाने जिनसे लड़ते उनसे है क्या नाता
रण भूमि में डट गये लव कुश दोनों भ्राता-2







मंगल भवन अमंगल हारी

मंगल भवन अमंगल हारी
द्रबहु सुदसरथ अचर बिहारी
राम सिया राम सिया राम जय जय राम -

हो, होइहै वही जो राम रचि राखा
को करे तरफ़ बढ़ाए साखा

हो, धीरज धरम मित्र अरु नारी
आपद काल परखिये चारी

हो, जेहिके जेहि पर सत्य सनेहू
सो तेहि मिलय न कछु सन्देहू

हो, जाकी रही भावना जैसी
रघु मूरति देखी तिन तैसी

रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाए पर वचन न जाई
राम सिया राम सिया राम जय जय राम

हो, हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता
कहहि सुनहि बहुविधि सब संता
राम सिया राम सिया राम जय जय राम